Tuesday 9 August 2011

ब्लाग बन्द होने का क्या कारण है - राजीव कुलश्रेष्ठ

अक्सर मैंने कई बार कई ब्लाग्स पर जाकर देखा है । बहुत से ब्लागर बङे उत्साह से ब्लाग शुरू करते हैं । उसमें स्तरीय और महत्वपूर्ण पोस्ट भी लगाते हैं ।
और चार छह महीने तक अच्छा लेखन भी करते हैं । पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया न प्राप्त होने से धीरे धीरे उनका उत्साह क्षीण हो जाता है । और वे लिखना बहुत कम कर देते हैं । या फ़िर बन्द ही कर देते हैं । 
और इस तरह बहुत उम्मीद के साथ शुरू हुआ ब्लाग घोर निराशा के साथ बन्द हो जाता है ।
क्या हैं इसके कारण - मुझे इसकी कुछ वजह लगी ।
एक तो शायद ऐसे ब्लागर इंटरनेट का सही सिस्टम नहीं समझ पाते । और वे सोचते हैं कि पाठक अपने आप चला आयेगा ।
जबकि ऐसा बहुत कम भाग्यशाली लोगों के साथ होता है कि उनके बिना प्रयास या मामूली प्रयास के ब्लागिंग में पहचान बनी हो । कारण यही है । इंटरनेट एक विशाल सागर के समान है । और इसके किसी कोने में बहुत से लोगों का आपके खुद बिना परिचय दिये पहुँचना असंभव है । इसलिये नये ब्लागर को हमेशा लिखने के साथ साथ अधिकाधिक सारगर्भित शालीन टिप्पणी द्वारा अपना परिचय ब्लाग जगत को खुद देना चाहिये
विभिन्न एग्रीगेटर्स में ब्लाग को सबमिट करना चाहिये । सर्च इंजन में ब्लाग को सबमिट करना चाहिये ( विभिन्न

सर्च इंजन की जानकारी के लिये इसी ब्लाग में पोस्ट देखें )
टेक्नीकल ब्लागरों के ब्लाग पढने चाहिये । इससे ब्लागिंग से संबन्धित तमाम पहलू और समस्याओं का समाधान मिलेगा । ( टेक्नीकल ब्लागरों की जानकारी के लिये इसी ब्लाग में पोस्ट देखें )
सफ़ल ब्लागिंग के और भी बहुत से तत्व हैं । जो आपको टेक्नीकल ब्लागरों के लेखों में तथा कुछ सामान्य ब्लागरों के लेखों में अक्सर मिलेंगे । और इसको खोजना भी बहुत आसान है । आप सफ़ल ब्लागर कैसे बनें । ब्लागिंग के रहस्य । जानकारियाँ आदि जैसे शब्द ब्लाग शब्द के साथ जोङकर ( मगर सिर्फ़ हिन्दी में ) गूगल में सर्च कर लें । आपको हल मिल जायेगा । इंगलिश वाले इंगलिश में कर सकते हैं ।
खैर..इतने से ही भगवान आपका भला करेगा । ऐसी आशा के साथ कुछ ऐसे ही ब्लाग्स का परिचय दे रहा हूँ । जिनका

जिक्र मैंने ऊपर किया है ।
1 - वाराणसी की फ़्रीलांसर रितु जी का ब्लाग - जरा सोचिये ( यहाँ क्लिक करें )
2 - ये गुमनाम नाम पता का अच्छा ब्लाग - DJJS अखण्ड ग्यान ( यहाँ क्लिक करें )
3 - ये किन्ही पूजा माल्ही जी का ब्लाग - डिवाइन नालेज Divine Knowledge ( यहाँ क्लिक करें )
4 - ये gopilangeri जी का ब्लाग - गाड इज वन God is One ( यहाँ क्लिक करें
gopilangeri जी का कहना है - MYSELF GOPI LANGERI I AM WRITER FROM LANDOFTIGERS,,, I BELEIVE IN GOD BECAUSE I KNOW WHAT IS GOD AND WHERE IS IT
5 - ये पुष्कर साहू जी का ब्लाग - आर सी एम मिशन । RCM जिन्दगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी ( यहाँ क्लिक करें )

आवश्यक सूचना

इस ब्लाग में जनहितार्थ बहुत सामग्री अन्य बेवपेज से भी प्रकाशित की गयी है, जो अक्सर फ़ेसबुक जैसी सोशल साइट पर साझा हुयी हो । अतः अक्सर मूल लेखक का नाम या लिंक कभी पता नहीं होता । ऐसे में किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया सूचित करें । उचित कार्यवाही कर दी जायेगी ।