Monday 7 March 2011

आपके ब्लाग के लिये दो बेहद महत्वपूर्ण विजेट

Recent Visitors और You might also like यानी linkwithin ये दो विजेट ऐसे हैं । जिनके बारे में जहाँ बहुत लोग जानते हैं । वहीं बहुत से ब्लागर्स नहीं भी जानते । जबकि ये दोनों ही विजेट लगाना बहुत आसान है । आईये देखें ।
Recent Visitors के लिये आप DASHBOARD >DESIGN >add a gadget पर क्लिक करें । और वहाँ search for gadgets लिखे खांचे में Recent Visitors टायप या कापी पेस्ट कर दें । और आगे सर्च के लिये बने निशान पर क्लिक कर दें । कुछ ही क्षणों में Recent Visitors --gadget सबसे नीचे आपके सामने होगा । बस जैसे आपने और गैजेट लगाये । इसको भी यथास्थान लगाकर सेव कर दें । इससे आपके रजिस्टर्ड ब्लागर द्वारा विजेट करने पर उनकी फ़ोटो शो होने लगेगी । उदाहरण के लिये इसी ब्लाग में नीचे Recent Visitors गैजेट के परिणाम देखें ।

You might also like:- यानी पोस्ट से रिलेटिव पोस्टों का सचित्र ( यदि आपने अपने ब्लाग पोस्ट पर चित्र प्रकाशित किये हों तो । अन्यथा लिंक रूप में शो करेगा । ) और आकर्षक ढंग से ब्लाग पाठक को जानकारी देने वाला गैजेट । मेरे विचार से इससे पोस्ट बहुत सुन्दर आकर्षक लगने लगती है । उदाहरण के लिये इसी पोस्ट के ठीक नीचे देखें । इसको लगाना भी बहुत आसान है ।
 इसके लिये आप यहाँ पर क्लिक करें । एक नयी विन्डो में आपके सामने linkwithin related posts with thumbnails खुलकर आ जायेगा । यहाँ आपको बस अपना -
Email:- अपना ई मेल लिखें ।
Blog Link:- ( http://bloggers-problem-rajeev.blogspot.com/ यानी अपने ब्लाग का यू आर एल एड्रेस इस तरह भरना है ।
Platform:- में आपको ब्लाग का प्लेटफ़ार्म यानी blogger या word press आदि में से चुनकर क्लिक कर देना है ।.blogspot.com वाले blogger पर क्लिक करें ।
Width: - में आपको बताना है कि आप तीन फ़ोटो या लिंक या चार या पाँच वाला लिंक लगाना चाहते हैं । इच्छानुसार क्लिक करें ।
इसके बाद get widget पर क्लिक कर दें । इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आयेगा ।
Install Widget on Blogger

1. Click Install Widget to open Blogger in a new window, and follow the steps below in that window. Login to your Blogger account if necessary.



यानी Install Widget पर क्लिक करना है । ध्यान रहे । आपने ब्लागर पर साइन इन किया हुआ हो । और आपका डेशबोर्ड DESIGN पर पहले से ही सेट हो । अब ये विजेट स्वयँ आपके ब्लाग से जुङ जायेगा । बस कुछ सामान्य एक दो निर्देशों का पालन करना होगा । अब इसको सेव कर दें ।


विजेट जुङ जाने पर एक ही खास बात ध्यान रखनी होती है ।
वो खास बात ये कि - इसको blog posts वाले आयताकार सवसे बङे खाने में ठीक नीचे की तरफ़ लिखे edit के पार ड्रेग यानी खींचकर लगाना होता है । और इसके बाद फ़िर सेव करना होता है । और विजेट आपके ब्लाग से जुङ जाता है । इस तरह इसको लगाना और विजेट जितना ही आसान है ।
2. Select a blog if you have more than one, then click on Add Widget.

आवश्यक सूचना

इस ब्लाग में जनहितार्थ बहुत सामग्री अन्य बेवपेज से भी प्रकाशित की गयी है, जो अक्सर फ़ेसबुक जैसी सोशल साइट पर साझा हुयी हो । अतः अक्सर मूल लेखक का नाम या लिंक कभी पता नहीं होता । ऐसे में किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया सूचित करें । उचित कार्यवाही कर दी जायेगी ।