Friday 18 March 2011

आ गया ब्लॉगस्पॉट का एक नया नवेला मजेदार विज़ेट

ब्लॉगर ने अभी अभी एक नया विजेट उपलब्ध कराया है । जिससे आपके ब्लाग के पाठक अपना ई-मेल भर कर उस ब्लॉग की नई जानकारियाँ अपने ईमेल में प्राप्त कर सकता है । ये विजेट इस ब्लाग पर लगा हुआ है । तिरंगे के नीचे देखें ।
मूल तौर पर यह फीडबर्नर की ईमेल सेवा का ही दूसरा स्वरूप है । बस इतना सा काम ब्लागस्पाट ने किया है कि इसे सीधे एक विजेट के रूप में पेश कर दिया है । क्योंकि फीडबर्नर, गूगल की ही सेवा है ।

अगर आपने फीडबर्नर का खाता बनाया हुआ है तो ठीक । अन्यथा इसका उपयोग करने के लिए उस पर एक खाता तो बनाना ही पडेगा । खाता कैसे बनेगा यहाँ देखिये ।


यदि आप इसका उपयोग करना चाहते हैं तो

अपने ब्लॉगर खाते में लॉग-इन करें ।
डिजाईन के अंतर्गत बेसिक पर जाएं ।
गैजेट जोड़ें । पर क्लिक करें ।

दी गई सूची में । ई-मेल से अनुसरण करें । वाल़े विजेट का चुनाव करें ।
सहेजें ।
डेशबोर्ड>डिजायन>एड ए गैजेट> फ़ालो बाई ईमेल न्यू ( सबसे ऊपर ही आता है )>+( पर क्लिक करें )> सेव करें >
सीमित तकनीकी ज्ञान वाले उपयोगकर्ता के लिए यहाँ काफी लाभदायक प्रक्रिया है ।
कुछ मेरी एडिंग के साथ साभार पाबला जी के ब्लाग..ब्लाग बुखार से । आपका धन्यवाद पाबला जी ।

आवश्यक सूचना

इस ब्लाग में जनहितार्थ बहुत सामग्री अन्य बेवपेज से भी प्रकाशित की गयी है, जो अक्सर फ़ेसबुक जैसी सोशल साइट पर साझा हुयी हो । अतः अक्सर मूल लेखक का नाम या लिंक कभी पता नहीं होता । ऐसे में किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया सूचित करें । उचित कार्यवाही कर दी जायेगी ।