एक खिलाङी का प्रश्न - श्री राजीव जी,
विजेट " लिंक विद इन " के परिणाम बेहतर दिख रहे हैं । धन्यवाद आपको इस स्नेहिल सुझाव के लिये । लेकिन " रिसेन्ट विजिटर्स " में पूर्व फालोअर्स की मौजूदगी कतई दर्ज नहीं हो रही है । वो सिर्फ उन्हें ही दिखा पा रहा है । जो ब्लाग फालो करने आ रहे हैं । जबकि यदि ब्लाग पढने पुराने फालोअर्स आ रहे हैं । तो उन्हें भी इस विजेट में दिखना चाहिये । कृपया इस बाबत आवश्यक करेक्शन सुझावें ।
धन्यवाद सहित...।
एक अनाङी का उत्तर - नमस्कार श्री सुशील जी
मेरे ख्याल से ये सभी रजिस्टर्ड यूजर को दिखायेगा । चाहे वे आपके फ़ालोअर्स हों या न हों । चाहे उनका ब्लाग हो या न हो । पर मेरे अनुभव के अनुसार ये पुराने फ़ालोअर्स को लगभग 15 दिन बाद दिखाना आरम्भ करता है । ये गैजेट अपने ही अनुसार कार्य करता है । इसमें कोई करेक्शन नहीं कर सकते । ब्लाग वर्ल्ड काम पर प्रतिदिन ही फ़ालोअर्स और नान फ़ालोअर्स आते हैं । पर इसे लगाने के बाद धीरे धीरे इसने आज की तारीख 11 march 2011 तक इसने 16 फ़ालोअर्स शो किये हैं । अतः इसकी कार्यप्रणाली समझने के लिये थोङा इन्तजार कीजिये । मैं भी इसके बारे में इतना ही जानता हूँ । इस रीसेंट विजिटर्स के बारे में सभी जानकार ( मतलब जो भी जानकार हों ) भाई बहनों से निवेदन है कि हम ब्लाग अनाङियों की शंका समाधान करने की कृपा करें ।
चित्र साभार । कार्टूनिस्ट श्री सुरेश शर्मा । ब्लाग..कार्टून धमाका ।