Friday, 27 July 2012

सबको अपने प्यार पर नाज होता है


ब्लाग वर्ल्ड काम के इस सहयोगी ब्लाग पर किसी अच्छे ब्लाग और ब्लागर का परिचय कराने की कोशिश हमेशा से की जाती रही है । आज भी इसी कङी में बिहार के ब्लागर रिंकू सिवान से परिचय कीजिये ।
हर धङकन में एक राज होता है । हर बात को बताने का एक अंदाज होता है । जब तक ठोकर न लगे बेवफ़ाई की । हर किसी को अपने प्यार पर नाज होता है । बिलासपुर बिहार के रिंकू सिवान का ब्लाग ऐसी ही मजेदार शेरो शायरी चुटकलों से भरपूर है । इसके अतिरिक्त COMPUTER के TIPS & TRICKS भी आपको इस ब्लाग पर मिलते हैं । इसलिये रिंकू सिवान के परिचय के साथ आप इनके ब्लाग पर सहर्ष भृमण कर सकते हैं । इनका शुभ नाम है - रिंकू सिवान । और इनकी Industry है -Government और इनकी Location है - सिवान बिलासपुर  बिहार India और ये अपने Introduction में करते रहते है - हमेशा कुछ नया करने की कोशिश । और इनका Interests है - फिल्म । इंटरनेट । ब्राउसिंग । और इनकी Favourite Films हैं । सिर्फ़ ये 2 - लगान । फैशन । और इनका Favourite Music है - पुराने गीत । और अफ़सोस कि इनकी Favourite Books है - कोई नहीं ।
और इनके ब्लाग्स हैं - MAD LAB Rinku Mobile SMS COMPUTER TIPS & TRICKS ब्लाग के नाम पर क्लिक करें
और ये हैं । रिंकू सिवान के ब्लाग से कुछ रचनायें -
जब तनहाई में आपकी याद आती है । होठों पे एक ही फ़रियाद आती है ।


खुदा आपको हर खुशी दे । क्योंकि आज भी हमारी । हर खुशी आपके बाद आती है ।
****
मेरे दोस्त तुम भी लिखा करो शायरी । तुम्हारा भी मेरी तरह नाम हो जायेगा ।
जब तुम पर भी पङेंगे अंडे और टमाटर । तो शाम की सब्जी का इंतजाम हो जायेगा ।
*****
हर धङकन में एक राज होता है । हर बात को बताने का एक अंदाज होता है ।
जब तक ठोकर न लगे बेवफ़ाई की । हर किसी को अपने प्यार पर नाज होता है ।
***
Customer - 1 किलो गाय का दूध देना ।
Shopkeper - लेकिन तुम्हारा बर्तन तो बहुत छोटा है ।
Customer - ठीक है । तो फ़िर बकरी का  दे दो ।
**********
Friendship is a cheque of $ HAPPY/- 
When u feel upset and alone withdraw 


it from my account. when u are too happy 
deposit it in my heart 
********
फेसबुक इस्तेमाल करते हैं । तो सावधान हो जायें ।
अगर आप फेसबुक इस्तेमाल करते हैं । तो सावधान हो जायें । क्योंकि फेसबुक इस्तेमाल करने वालों के कंप्यूटर को एक नए तरह के वाइरस से खतरा हो सकता है । इसमें फेसबुक इस्तेमाल करने वालो को एक ई-मेल भेजा जाता है । और ये ई मेल देखने में बिलकुल कम्पनी के ई मेल जैसा दीखता है । और इसका नाम "फोटो अलर्ट" रखा गया है ।
जैसे ही कोई इस ई मेल में दिए गये लिंक को क्लिक करता है । उसे फेस बुक 


की जगह दुसरे साइट पर भेज दिया जाता है । और उस साइट पर जाते ही कंप्यूटर में वाइरस आ जाता है
http://siwanrinku.blogspot.in/2012/07/blog-post_2663.html क्लिक करें ।
एक से एक पकवान बनाने की विधि हिंदी में ।
http://nishamadhulika.com/ क्लिक करें ।
10 वेबसाइट जहाँ से आप हिंदी गाने डाउनलोड कर सकते हैं ।
http://siwanrinku.blogspot.in/2012/05/10.html क्लिक करें ।
रेल समय-सारणी हिंदी में ।
अगर आपको किसी ट्रेन के बारे में जानकारी चाहिये । या फिर आप ये जानना चाहते है कि दिल्ली से मुम्बई के लिए कौन कौन सी ट्रेन है ? या फिर आपके द्वारा लिये गये वेटिंग टिकट की स्थिति क्या है ? तो आप hindi.indiarailinfo.com के वेबसाइट की मदद ले सकते हैं । इस वेबसाइट पर सारी जानकारी हिंदी में होती है ।
इसके आलावा आप erail.in नाम के वेबसाइट से भी ये सारी जानकारी ले सकते है ।
http://siwanrinku.blogspot.in/2012/01/blog-post.html क्लिक करें ।
*****


The mind is a bundle of thoughts. The thoughts arise because there is the thinker. The thinker is the ego. The ego, if sought, will automatically vanish. The ego and the mind are the same. The ego is the root-thought from which all other thoughts arise. Ramana Maharshi
साभार सभी जानकारी रिंकू सिवान के ब्लाग - COMPUTER TIPS & TRICKS से

आवश्यक सूचना

इस ब्लाग में जनहितार्थ बहुत सामग्री अन्य बेवपेज से भी प्रकाशित की गयी है, जो अक्सर फ़ेसबुक जैसी सोशल साइट पर साझा हुयी हो । अतः अक्सर मूल लेखक का नाम या लिंक कभी पता नहीं होता । ऐसे में किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया सूचित करें । उचित कार्यवाही कर दी जायेगी ।