आयो देर से गिरधारी । तू आयो देर से गिरधारी ।
तेरी पाछी ले ज्या गाठड़ी । तू मोड़े आयो गिरधारी ।
और सगा ने महल मालिया । सुंदर महल अटारी ।
नरसी भगत ने टूटेडी टपरी । बा भी गाँव से न्यारी ।
और सगा ने लाडू जलेबी । सत पकवान मिठाई ।
नरसी भगत ने बासी खिचड़ी । बा भी लूण से खारी ।
और सगा ने हिंगलू ढोलिया । गादी गिन्डवा न्यारा ।
नरसी भगत ने फतेदी गुदड़ी । बभी चूहा से फाड़ी ।
कह नरसिलो सुन रे सांवरा । आनो है तो आ ज्या ।
नानी बाई को भर के मायरो । पाछा सुरग सिधारो ।
छप्पन करोड़ को ल्यायो मायरो । न्याय करो प्रभु त्यारो ।
छिन्तरमल नरसी कि लज्जा । रखे बंसी वालो ।
**********
जिसे सुख चाहिए हो । वह तुलना छोड़ दे । तुलना का त्याग कर दे । दूसरे से अपने को तौले ही नहीं । तौलने की दृष्टि ही भ्रांति है । अपने को ही देखे । दूसरे से तौलना छोड़ दे । तो संतोष का जन्म होता है । अपरिसीम संतोष का जन्म होता है । क्योंकि तब न कोई कुरूप है । तब न कोई बुद्धिमान है । तब न कोई मूढ़ है । तब न कोई सुंदर है । क्योंकि ये सारी की सारी चीजें विपरीत से जुड़ती हैं । ओशो
***************
ऐ मेरे खुदा ऐ मेरे खुदा तू न होता तो मैं मर जाता ।
किसी हसीना के प्यार में जमाने से बगावत कर जाता ।
तूने संभाला है बहुत मुझको तेरी गहराई में उतरने दिया ।
अब पता चला है मुझको मैं तो वो जोगी हूँ ।
बस तेरे नाम पे चलने वाला अलख निरंजन मैं तो हूँ ।
दाता को चाहने वाला ।
ऐ मेरे खुदा ऐ मेरे खुदा तू न होता तो मैं मर जाता ।
************
♪ღ♪*•.¸¸¸.•*¨¨*•.¸¸¸.•*•♪ღ♪¸.•*¨¨*•.¸¸¸.•*•♪ღ♪•*
♪ღ♪░H░A░P░P░Y░ B░I░R░T░H░D░A░Y░░♪ღ♪
Wishing you a wonderful year ahead .•*•♪ღ♪•*
*•♪ღ♪*•.¸¸¸.•*¨¨*•.¸¸¸.•*•♪¸.•*¨¨*•.¸¸¸.•*•♪ღ♪•
On your birthday, special one, I wish that all your dreams come true.
May your day be filled with joy, Wonderful gifts and goodies, too.
On your day I wish for you Loving smiles and caring looks I wish you happily ever after! HapPy birthday Wishing showers of blessings and loads of happiness for you. Happy birthday to you.
बहुत बहुत शुभकामनायें आपके जन्मदिन पर । जीवन प्रतिपल शांति और आनंद की वर्षा से भीगता रहे । आपको आपके जन्मदिन पर बधाई । और हार्दिक शुभकामनाएं । आने वाला प्रत्येक नया दिन । आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएं एवं अपार खुशियां लेकर आये । इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे ।
मान मिले सम्मान मिले । खुशियों का वरदान मिले ।
क़दम क़दम पर मिले सफलता । डगर डगर उत्थान मिले ।
सूरज रोज संवारे दिन को । चाँद मधुर सपने ले आये ।
हर पल समय दुलारे तुमको । सदियों तक पहचान मिले ।
इसी स्नेह के साथ ।
************
पर कतर के फिर कहा सैयाद ने । पिंजरा खोलो और उड़ तू आजाद है ।
*************
अंगम गलितम पलितम मुंडम । दशन विहीनं जातम तुन्दम ।
तदपि न मुञ्चति आशा सत्यम । भज गोविन्दम भज गोविन्दम ।
गोविन्दम भज मूढ़ मते ।
***************
शिव कोई पुरोहित नहीं हैं । शिव तीर्थंकर हैं । शिव अवतार हैं । शिव क्रांतिद्रष्टा हैं । पैगंबर हैं । वे जो भी कहेंगे । वह आग है । अगर तुम जलने को तैयार हो । तो ही उनके पास आना । अगर तुम मिटने को तैयार हो । तो ही उनके निमंत्रण को स्वीकार करना । क्योंकि तुम मिटोगे । तो ही नये का जन्म होगा । तुम्हारी राख पर ही नये जीवन की शुरुआत है । ओशो
************
the doors of love only open for the person who is prepared to let his ego go. To surrender one's ego for someone else is love - to surrender one's ego for all is devine love. osho
तेरी पाछी ले ज्या गाठड़ी । तू मोड़े आयो गिरधारी ।
और सगा ने महल मालिया । सुंदर महल अटारी ।
नरसी भगत ने टूटेडी टपरी । बा भी गाँव से न्यारी ।
और सगा ने लाडू जलेबी । सत पकवान मिठाई ।
नरसी भगत ने बासी खिचड़ी । बा भी लूण से खारी ।
और सगा ने हिंगलू ढोलिया । गादी गिन्डवा न्यारा ।
नरसी भगत ने फतेदी गुदड़ी । बभी चूहा से फाड़ी ।
कह नरसिलो सुन रे सांवरा । आनो है तो आ ज्या ।
नानी बाई को भर के मायरो । पाछा सुरग सिधारो ।
छप्पन करोड़ को ल्यायो मायरो । न्याय करो प्रभु त्यारो ।
छिन्तरमल नरसी कि लज्जा । रखे बंसी वालो ।
**********
जिसे सुख चाहिए हो । वह तुलना छोड़ दे । तुलना का त्याग कर दे । दूसरे से अपने को तौले ही नहीं । तौलने की दृष्टि ही भ्रांति है । अपने को ही देखे । दूसरे से तौलना छोड़ दे । तो संतोष का जन्म होता है । अपरिसीम संतोष का जन्म होता है । क्योंकि तब न कोई कुरूप है । तब न कोई बुद्धिमान है । तब न कोई मूढ़ है । तब न कोई सुंदर है । क्योंकि ये सारी की सारी चीजें विपरीत से जुड़ती हैं । ओशो
***************
ऐ मेरे खुदा ऐ मेरे खुदा तू न होता तो मैं मर जाता ।
किसी हसीना के प्यार में जमाने से बगावत कर जाता ।
तूने संभाला है बहुत मुझको तेरी गहराई में उतरने दिया ।
अब पता चला है मुझको मैं तो वो जोगी हूँ ।
बस तेरे नाम पे चलने वाला अलख निरंजन मैं तो हूँ ।
दाता को चाहने वाला ।
ऐ मेरे खुदा ऐ मेरे खुदा तू न होता तो मैं मर जाता ।
************
♪ღ♪░H░A░P░P░Y░ B░I░R░T░H░D░A░Y░░♪ღ♪
Wishing you a wonderful year ahead .•*•♪ღ♪•*
*•♪ღ♪*•.¸¸¸.•*¨¨*•.¸¸¸.•*•♪¸.•*¨¨*•.¸¸¸.•*•♪ღ♪•
On your birthday, special one, I wish that all your dreams come true.
May your day be filled with joy, Wonderful gifts and goodies, too.
On your day I wish for you Loving smiles and caring looks I wish you happily ever after! HapPy birthday Wishing showers of blessings and loads of happiness for you. Happy birthday to you.
बहुत बहुत शुभकामनायें आपके जन्मदिन पर । जीवन प्रतिपल शांति और आनंद की वर्षा से भीगता रहे । आपको आपके जन्मदिन पर बधाई । और हार्दिक शुभकामनाएं । आने वाला प्रत्येक नया दिन । आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएं एवं अपार खुशियां लेकर आये । इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे ।
मान मिले सम्मान मिले । खुशियों का वरदान मिले ।
क़दम क़दम पर मिले सफलता । डगर डगर उत्थान मिले ।
सूरज रोज संवारे दिन को । चाँद मधुर सपने ले आये ।
हर पल समय दुलारे तुमको । सदियों तक पहचान मिले ।
इसी स्नेह के साथ ।
************
पर कतर के फिर कहा सैयाद ने । पिंजरा खोलो और उड़ तू आजाद है ।
*************
अंगम गलितम पलितम मुंडम । दशन विहीनं जातम तुन्दम ।
तदपि न मुञ्चति आशा सत्यम । भज गोविन्दम भज गोविन्दम ।
गोविन्दम भज मूढ़ मते ।
***************
शिव कोई पुरोहित नहीं हैं । शिव तीर्थंकर हैं । शिव अवतार हैं । शिव क्रांतिद्रष्टा हैं । पैगंबर हैं । वे जो भी कहेंगे । वह आग है । अगर तुम जलने को तैयार हो । तो ही उनके पास आना । अगर तुम मिटने को तैयार हो । तो ही उनके निमंत्रण को स्वीकार करना । क्योंकि तुम मिटोगे । तो ही नये का जन्म होगा । तुम्हारी राख पर ही नये जीवन की शुरुआत है । ओशो
************
the doors of love only open for the person who is prepared to let his ego go. To surrender one's ego for someone else is love - to surrender one's ego for all is devine love. osho