Wednesday, 8 August 2012

हे भगवान तूने ये क्या किया ?


भगवान को गुस्सा कब आता है ? जब कोई लङकी शादी से पहले Pregnant होती है । और उसकी माँ कहती है - हे भगवान  तूने ये क्या किया ?
--ooo--
फ़ोन पर एक काल -
HE - do you have a boyfriend ?
SHE - yes ! who are you ?
HE -  तेरा भाई । रुक कमीनी घर आता हूँ धुलाई करने ।
AN0TH0R UNKN0WN CALL
HE - do you have a boyfriend ?
SHE - oh no no ! who are you ?
HE - am your boyfriend ..cheat you broke Mah heart !
SHE - oh darling sorry i thought you are my brother !
HE - तेरा भाई ही हूँ कमीनी । आज तो बस घर आने की देर है ।
--ooo--
एक पागल दीवार को कान लगा कर बैठा था । पीछे से डाँक्टर ने आकर पुछा - क्या कर रहे हो ?
पागल - दीवार से कुछ आवाज सुनाई दे रही है । डाँक्टर ने भी दीवार को कान लगा दिया ।

दस मिनट । पन्द्रह मिनट । एक घंटा । दो घंटा । तीन घंटे हो गये ।
डाँक्टर ने ऊब कर पागल को कहा - तीन घंटे हो गये । कहाँ सुनाई दे रही है आवाज ?
पागल ने जवाब दिया - डाँक्टर आपने तो सिर्फ तीन घंटे से कान लगा कर रखा है । मैं तो तीन साल से कान लगाकर बैठा हुँ ।
--ooo--
एक भिखारी एक घर में भीख माँगने गया । अन्दर से एक छोटी सी बच्ची आयी ।
भिखारी - अल्लाह के नाम पर दे दे बेटा ।
बच्ची - मैं बेटा नहीं बेटी हूँ ।
भिखारी - अल्लाह के नम पर दे दे बेटी ।
बच्ची - मेरा नाम संध्या है ।
भिखारी - अल्लाह के नाम पर दे दे संध्या ।
बच्ची - मेरा पूरा नाम संध्या चौधरी है ।
भिखारी - अल्लाह के नाम पर दे दे संध्या चौधरी ।
बच्ची - ये हुयी ना बात । अब माफ़ करो बाबाआआआआआआआआआआआआआआ ।
--ooo--
एक छोटी सी प्यारी सी बच्ची एक दुकान पर गयी । और बोली ।
बच्ची - Uncle जब मैं बङी हो जाऊँगी । तो आप अपने बेटे की शादी मुझसे करोगे ?
दुकानदार मुस्कराकर बङे प्यार से बोला - हाँ बेटा ! जरूर कर दूँगा ।

बच्ची - तो Uncle अपनी होने वाली बहू को एक Dairymilk दो ना ।
--ooo--
एक कंजूस के घर मेहमान आये हुये थे ।
कंजूस - ठंडा पियोगे या गरम ?
मेहमान - ठंडा ।
कंजूस - रूह अफ़जा या पेप्सी ?
मेहमान - Pepsi .
कंजूस - Bottle में पियोगे या गिलास में ?
मेहमान - गिलास में ।
कंजूस -  simple glass में या design वाला ?
मेहमान - Design वाला ।
कंजूस - Lines वाला या  flowers वाला । मेहमान - Flowers वाला ।
कंजूस - गुलाब वाला या चमेली वाला ।
मेहमान - चमेली वाला ।
कंजूस - Sorry  यार ! हमारे घर में ऐसा गिलास नहीं है  ।
--ooo--
आदमी शराब के नशे में जाकर घर सो गया । रात को मर गया । ऊपर जाकर उसने 1 chance और माँगा । उसको मुर्गी बना कर जमीन पर भेज दिया गया । मुर्गी बनने के बाद 1 अंडा देकर बहुत खुश हुआ । जैसे ही दूसरा अंडा देने लगा । उसके सर पर जूता लगा 

।  और उसकी बीबी की आवाज आयी - उठ कमीने ! बिस्तर पर Potty कर रहा है ।
---ooo--
Captain of Military - नौजवानों आगे बङो ।
संता आगे नहीं बढा ।
Captain - तुम आगे क्यों नहीं बढे ?
संता - आपने कहा - 9 जवानों आगे बढो । और मैं 10 वें number पर था ।
--ooo--
A sweet reply by a guy to his girl .
Girl - What will u do if I'll get angry on u ?
Boy - I'll just grab u in my arms and hug u tightly till the warmth of my hug melts ur anger ♥
--ooo--
नौकर - साहब आपका कुत्ता तो आदमी जैसा दिखता है । क्या खिलाते हो ?
साहब - कमीने ये कुत्ता नहीं मेरा बेटा है । Engineering कर रहा है । अभी university exam चल रहे हैं ।
--ooo--
When ur mom or dad says - I need 2 talk 2 U
Dat 1 sentence has d power 2 make U remember evry bad thing u've ever done in ur life !
-
-ooo--
पप्पू जहाज़ में बैठ कर मुंबई अपने अंकल के यहां जा रहा था । फ्लाइट में पायलट ने घोषणा की - हम एक घंटे में लैंड करने वाले हैं । फिर वह माइक बंद करना भूल गया । और अपने साथी पायलट से बोला - अब तो बस एक गरम चाय पियूंगा । फिर एयर होस्टेस के साथ आधे घंटे गप्पे मारूँगा । एयर होस्टेस यह सुन कर माइक बंद करवाने के लिए भागी । और पप्पू के पैर में फंस कर गिर गयी ।
पप्पू बोला - आंटी आपको बड़ी जल्दी है । सुना नहीं । वह पहले चाय पिएंगे ।
--ooo--
बाप - बेटा छोङ दे ये Facebook ये Facbook तुझे रोटी नहीं देने वाली ।
बेटा - हाँ पापा । ये facebook मुझे रोटी नहीं देने वाली । पर रोटी बनाने वाली देगा ।
--ooo--
लङका propose मारे तो लङकी के 5 जबाब हो सकते हैं ।
1 No 2 Yes 3 मैं आपको सिर्फ़ दोस्त समझती हूँ । 4 I m engaged 5 I love someone else.
लङकी किसी लङके को propose करे तो लङके के 5 जबाब  -

1 हाँ । 2 Yes 3 Ok 4 Alright 5 Me 2  
Moral - लङकों का दिल..दिल नहीं दरिया होता है
--ooo--
एक औरत कब्र पर बैठी थी । एक मुसाफ़िर ने पूछा - डर नहीं लगता ?
औरत - इसमें डरने की क्या बात है । कब्र के अन्दर गर्मी लग रही थी । तो बाहर आ गयी ।
--ooo--
कमीनापन दोस्तों का ♥
Girlfriend है ?
नहीं । 
साला Gay 
हाँ है - Girlfriend 
ठरकी साला ।
कल कालेज आयेगा ?
हाँ ।
पढाकू की औलाद ।
नहीं ।
साले कभी तो पढ लिया कर ।
Ice cream खिलायेगा ? 
Ofcourse 

क्यूँ भाई बाप का पैसा है ।
नहीं ।
भिखारी साला ।
दोस्ती निभायेगा ?
हाँ ।
Senti साले देवदास 
नहीं निभाऊँगा । 
ओये साले धोखेबाज ।
FRIEND - They never talk in “simple & straight” words ! But “simply straighten” everything in your life ♥

आवश्यक सूचना

इस ब्लाग में जनहितार्थ बहुत सामग्री अन्य बेवपेज से भी प्रकाशित की गयी है, जो अक्सर फ़ेसबुक जैसी सोशल साइट पर साझा हुयी हो । अतः अक्सर मूल लेखक का नाम या लिंक कभी पता नहीं होता । ऐसे में किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया सूचित करें । उचित कार्यवाही कर दी जायेगी ।