Friday, 30 September 2011

but seems quite impossible - पूजा

आईये । पूजा जी के बारे में कुछ जानते हैं -
मध्यप्रदेश । भारत की रहने वाली Non-Profit कार्यों से जुङी पूजा जी के विचार खासे दिलचस्प हैं । उत्साहवर्धक हैं । किसी पक्षी की तरह उन्मुक्त आकाश में परवाज करते हैं । इनके ब्लाग का नाम ही Desires है । जाहिर है । यहाँ जिन्दगी की हताशा निराशा को कोई स्थान नहीं है । पूजा जी संगीत सुनने की भी काफ़ी शौकीन हैं । और संभवतः हमेशा खुश रहने में विश्वास रखती हैं । पूजा जी अपने बारे में कहती है - M AN AQUARIAN... so think a lot, n sometimes want to stop my mind to run n imaginations to fly, but seems quite impossible. I love my pen n that empty paper which always encourages me to put all the garbage n thoughts of my mind on to it. Love to listen music, actually it is so soothing n calm... Can't tell much about my feelings so stay cool, I found the way to write... That's it for now..Do you believe that forks are evolved from spoons? no.. they are evolved from fingers.इनका ब्लाग -Desires
और ये पढिये । पूजा जी की कविता -


आज न तो कोई कविता न ही कोई लेख । बल्कि एक गुज़ारिश । एक नया पत्ता खेला है । नया हाथ आज़माया है । आपमें से कुछ को परेशान कर चुकी हूँ । कुछ को परेशान करना बाकी था । कुछ को सुना दिया । कुछ के कान खाना बाकी था । क्या है न । आज तक सिर्फ दिमाग खाती आयी हूँ सबका ।
और बताया भी कि कुछ नया try किया है । इसीलिए सोचा कि अब कान खाऊँ । पर प्लीज़ बताईयेगा ज़रूर..कि लगा कैसा ? हाँ । इसमें ऋषि, प्रतिभा और के.के. का बहुत बड़ा हाँथ है । इसमें जो कुछ, मिठास है । वो सिर्फ ऋषि और प्रतिभा के कारण... और सुन्दरता के.के के कारण । और जी ।
सभी विवरण पूजा जी के ब्लाग से साभार । ब्लाग पर जाने हेतु क्लिक कीजिये ।

आवश्यक सूचना

इस ब्लाग में जनहितार्थ बहुत सामग्री अन्य बेवपेज से भी प्रकाशित की गयी है, जो अक्सर फ़ेसबुक जैसी सोशल साइट पर साझा हुयी हो । अतः अक्सर मूल लेखक का नाम या लिंक कभी पता नहीं होता । ऐसे में किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया सूचित करें । उचित कार्यवाही कर दी जायेगी ।