Friday 7 September 2012

उजियाली हो जायें पूनम की रातें - रोहित


मधुर गीत संगीत से भरपूर रोहित जी के ब्लाग से आज आपका परिचय कराते हैं । तो चलिये । 
आज मिलते हैं । रोहित जी से - This site has a collection of Bollywood songs that our family has enjoyed through the ages. We grew up listening to Bollywood songs on the radio and now all our kids use iPods, youtube and smart phones to listen to the same type of songs . I am trying to write the lyrics in Hindi so that the real words can be known and people can enjoy the true meaning of songs.  Luckily for us Bollywood songs were/are written, composed, sung and acted by a extremely talented group of people from all walks of Indian culture which allows us to enjoy a rainbow of human feelings .
 Bollywood songs are written using rich cultural languages of Middle East and India, Persian, Arabic, Urdu, Hindi, Punjabi, and now even English and Spanish have been added into the mix. और इनका ब्लाग है - दिल की आवाज । ब्लाग पर जाने हेतु क्लिक करें ।  

Most of the original Bollywood songs are/were written in Urdu and Persian.
For each song there are multiple variations.  I try to use movie version of the song postings on youtube to create the lyrics. Many Internet sites have 

partial lyrics that I have copied and corrected to best of my ability. There are many sites on the Internet that I use in order to check the lyrics.
I am in debt to the writers at http://smriti.com/hindi-songs/ – Hindi Songs Archive,  I have used lyrics from this site for much of my work.  Words in some of songs are difficult to decipher so readers with keener ears and better mastery of the languages are requested to point out any updates and I will correct the lyrics accordingly.
Music is a universal language that can bridge gaps in understanding and facilitate the development of tolerance. I strive as best as I can to remain true to this belief.
And a great thanks to Suneeta and Nani Ji in having the patience to help me correct the lyrics and making me all those delicious cups of masala tea…
♥♥♥
I am using Arial Unicode font,  and Google utilities to write Hindi.  I found Google Hindi to be best supported across multiple systems and browsers… Best is Firefox browser - Mac OS 10.6:  Firefox 4.x ( works ) Safari 5/Mac : Limited Hindi Font ( Arial Unicode ) support, complex “matra’s” are not shown correctly.
MS Office ( does not work ) ( iWork ) Pages ’09 ,word processor program ( works )

Windows Vista: IE 7 ( works ) Firefox 4.x ( works very well )
Safari 5.x ( works very well ) MS Office ( does not fully work )
iPhone, iTouch, iPad:  Limited Arial Unicode Hindi Font supported in Safari browser. All Matra’s are not shown correctly. Use PDF or Opera Brower with option..
Apple’s mobile devices are in general still unable to correctly display Unicode Indic scripts like Hindi, Bengali, Tamil, and Tibetan. But it turns that the Opera Mini browser can solve that problem for web pages by turning the text into a graphic. To activate this feature, you have to type opera:config in the browser address window. A page of settings will then come up, and you go to the very bottom one called “Use Bitmap Fonts for Complex Scripts”, set that to Yes, and hit the Save button.

Word Processing  Mac OS X:
Microsoft and Adobe applications for Mac do not support the Mac OS rendering engine (ATSUI/Core Text), hence AAT unicode fonts (such as Devanagari MT) do not even appear in MS Office for Mac v11 and later. Conversely, Mac OS X does not support Microsoft’s rendering engine (Uniscribe) so documents containing OpenType unicode fonts (such as Jaipur Unicode) do not display properly in any application on the Mac platform (including MS Word). In other words, it impossible to read or produce Hindi Urdu documents in Microsoft Office for Mac applications.
The are working alternatives to MS Office. OpenOffice is a free, cross-platform, open-source office suite. Apple’s iWork is also a popular alternative. If you receive a Word document with Opentype unicode fonts, open it with one of these two 

applications and convert the text’s font to Devanagari MT. The text will be correctly rendered. If you are simply typing a document for print or PDF distrubtion both of these applications will work fine.
If all else fails, OS X’s built-in Text Edit is a little, swiss-army text editor that can handle almost anything you throw at it. It does not, however, have many of the convenient features of a full fledged word processor.
Enjoy -
Arabic السلام عليكم ( peace be upon you )  asslamu alykom
Gujarati - Namaste  Namaskar  Hindi - नमस्ते namaste ( pronounced na-mus-thei )
Kannada - namaskara   Malayalam - namaskkaram
Marathi - namaskar  Persian - salaam or do-rood
Punjabi - sat sri akal  Rajasthani ( Marwari ) - Ram Ram
♥♥♥

भजन - सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को ( अनूप जलोटा )
जैसे सूरज की गर्मी से जलते हुये तन को । मिल जाये तरुवर की छाया ।
ऐसा ही सुख मेरा मन को मिला है । मैं जब से शरण तेरी आया । मेरे राम ।
सूरज की गर्मी से जलते हुये तन को । मिल जाये तरुवर की छाया ।
भटका हुआ मेरा मन था कोई । मिल ना रहा था सहारा ।
लहरों से लडती हुयी नाव को जो । जैसे मिल ना रहा हो किनारा ।
उस लडखडाती हुयी नाव को जो । किसी ने किनारा दिखाया ।
ऐसा ही सुख मेरे मन को मिला है । मैं जब से शरण तेरी आया । मेरे राम ।
सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को । मिल जाये तरुवर  की  छाया ।
शीतल बनूँ आग चन्दन के जैसी । राघव कृपा हो जो तेरी ।
उजियाली पूनम की हो जाएँ रातें । जो थी अमावस  अँधेरी ।
जो थी अमावस अँधेरी ।
जुग जुग से प्यासी मरू को मिली जैसे । सावन का सन्देश पाया ।

ऐसा ही सुख मेरे मन को मिला है । मैं जब से शरण तेरी आया । मेरे राम ।
सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को । मिल जाये तरुवर की छाया ।
जिस राह की मंजिल पे तेरा मिलन हो । उस पर कदम है बढाओ ।
फूलों में काँटों में पतझड़ बहारों में । मैं ना कभी डगमगाऊं ।
मैं ना कभी डगमगाऊं ।
पानी के प्यासे को तकदीर ने जैसे । जी भर के अमृत पिलाया ।
ऐसा ही सुख मेरे मन को मिला है । मैं जब से शरण तेरी आया । मेरे राम ।
सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को । मिल जाये तरुवर की छाया ।
ऐसा ही सुख मेरे मन को मिला है । मैं जब से शरण तेरी आया । मेरे राम ।
सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को । मिल जाये तरुवर की छाया ।
♥♥♥
ॐ जय जगदीश हरे । स्वामी जय जगदीश हरे ।
भक्त जनों के संकट । दास जनों के संकट । क्षण में दूर करे । ॐ जय जगदीश हरे ।

जो ध्यावे फल पावे । दुख बिनसे मन का । सुख सम्पति घर आवे । कष्ट मिटे तन का ।
ॐ जय जगदीश हरे ।
मात पिता तुम मेरे । शरण गहुँ मैं किसकी । तुम बिन और ना दूजा । आस करूँ मैं जिसकी ।
ॐ जय जगदीश हरे ।
तुम पूरण परमात्मा । तुम अंतर्यामी । पार बृह्म परमेश्वर । तुम सबके स्वामी ।
ॐ जय जगदीश हरे ।
तुम करूणा के सागर । तुम पालन करता । मैं सेवक तुम स्वामी । कृपा करो भरता ।
ॐ जय जगदीश हरे ।
तुम हो एक अगोचर । सबके प्राणपति । किस विधि मिलूँ दयामय । तुमको मैं कुमति ।
ॐ जय जगदीश हरे ।

दीनबंधु दुःख  हरता । तुम रक्षक मेरे । स्वामी तुम ठाकुर मेरे ।
अपने हाथ उठाओ । अपनी शरण लगाओ । द्वार पड़ा मैं तेरे ।
ॐ जय जगदीश  हरे ।
विषय विकार मिटाओ । पाप हरो देवा । श्रद्धा भक्ति बढाओ । सन्तन की सेवा ।
ॐ जय जगदीश हरे ।
तन मन धन  सब कुछ है तेरा । तेरा तुझको अर्पण । क्या लगे मेरा ।
ॐ जय जगदीश हरे ।
♥♥♥
ॐ भूर्भुव : स्व : तत्सवितुर्वरेनियम । भर्गो देवस्य धीमहि । धियो योन: प्रचोदयात ।

तूने हमें जनम दिया । पालन भी करता है तू । तेरा ही हमको आसरा । दुःख और दर्द हरता है तू ।
ॐ भूर्भव : स्व : ।
तेरा महान तेज है । फैला हुआ संसार में । तेरी ही ज्योति जल रही । सृष्टि के हर आकार में । 
ॐ भूर्भव : स्व : ।
तेरा ही धरते ध्यान हम । मांगते हैं तेरी दया । तेरी शरण में हैं हम । तू श्रेष्ठ मार्ग पर चला ।
ॐ भूर्भव : स्व : ।
♥♥♥
सभी जानकारी और सामग्री रोहित के ब्लाग - दिल की आवाज से साभार । क्लिक करें ।

आवश्यक सूचना

इस ब्लाग में जनहितार्थ बहुत सामग्री अन्य बेवपेज से भी प्रकाशित की गयी है, जो अक्सर फ़ेसबुक जैसी सोशल साइट पर साझा हुयी हो । अतः अक्सर मूल लेखक का नाम या लिंक कभी पता नहीं होता । ऐसे में किसी को कोई आपत्ति हो तो कृपया सूचित करें । उचित कार्यवाही कर दी जायेगी ।